महाभियोग की अटकलों के बीच ट्रंप का ट्वीट, 'मेरा हक है कि मुझपर आरोप लगाने वाले से मिलूं' - Silver Screen

महाभियोग की अटकलों के बीच ट्रंप का ट्वीट, 'मेरा हक है कि मुझपर आरोप लगाने वाले से मिलूं'

Share This

वाशिंगटन। अमरीका के सियासी भूचाल में अब एक नया मोड़ आ रहा है। महाभियोग लगाए जाने की आशंकाओं के बीच अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने कहा है कि जिस व्यक्ति ने उनपर आरोप लगाया है, उन्हें उनसे मिलने का पूरा हक है। बता दें कि ट्रंप पर आरोप हैं कि उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पर दबाव डाला है।

ट्रंप ने किया ट्वीट

रविवार को ट्रंप ने अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा कि, 'हर अमरीकी नागरिक की तरह, मैं भी उस व्हिसलब्लोर (व्यक्ति) से मिलने का हकदार हूं जिसने मुझपर आरोप लगाए हैं। खासकर जब इसने एक विदेशी नेता के साथ पूरी तरह से गलत और कपटपूर्ण तरीके से बातचीत का प्रतिनिधित्व किया है।' आपको बता दें कि उक्त ने कथित रूप से ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत के फोन कॉल के विवरणों को भी साझा किया है।

अगले ट्वीट में ट्रंप ने लिखा कि,'मैं उस व्यक्ति से मिलना चाहता हूं, जिसने न सिर्फ मुझ पर आरोप लगाकर सेकेंड और थर्ड हैंड इनफॉर्मेशन प्रस्तुत किया, बल्कि उसने अवैध रूप से यह जानकारी दी थी।क्या यह व्यक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति की जासूसी कर रहा था? बुरे परिणाम होंगे।'

क्या है मामला?

गौरतलब है कि अमरीका में एक संसदीय समिति ने ट्रंप के बारे में एक व्यक्ति (व्हिसलब्लोअर) ने रिपोर्ट सार्वजनिक की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि ट्रंप अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। आरोप है कि ट्रंप 2020 का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति पर दबाव डाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि 15 जुलाई को ट्रंप ने कथित रूप से यूक्रेनी राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की और अपने यूक्रेनी समकक्ष से पूर्व अमरीकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन और उनके बेटे, हंटर के खिलाफ भ्रष्टाचार के बेबुनियाद आरोपों की जांच करने के लिए कहा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2maNPFP

No comments: