अस्पताल में मंत्री को भी नहीं मिला स्ट्रेचर मैन, हाथों में टांगकर ले गए घायल महिला को, कंपनी पर एफआईआर के निर्देश - Silver Screen

अस्पताल में मंत्री को भी नहीं मिला स्ट्रेचर मैन, हाथों में टांगकर ले गए घायल महिला को, कंपनी पर एफआईआर के निर्देश

Share This

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े हॉस्पिटल जयारोग्य अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। शुक्रवार को सडक़ पर घायल होकर बेहोश पड़ी महिला को अपनी कार से अस्पताल लेकर पहुंचे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को भी इसका सामना करना पड़ा। जब वे पहुंचे तो अस्पताल में स्ट्रेचर मैन नहीं मिला, जिस पर मंत्री तोमर और उनके साथियों को महिला को हाथों में टांगकर अस्पताल के अंदर ले जाना पड़ा। बाद में जब महिला को जांच के लिए ले जाना था तो अस्पताल में मौजूद स्ट्रेचर मैन ने ले जाने से इनकार कर दिया, इससे मंत्री तोमर भडक़ गए और उन्होंने डीन डॉ.भरत जैन को अस्पताल में स्टे्रचर की व्यवस्था संभाल रही कंपनी बीवीजी और हाइट्स पर एफआइआर कराने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस बुलवाकर कंपनी के तीन अधिकारियों को थाने भिजवा दिया।

कर्मचारियों मना किया तोअधिकारियों को बुलवाया
मंत्री जेएएच पहुंचे तो ट्रॉमा सेंटर के बाहर कोई स्ट्रेचर मैन नहीं था, इस पर महिला को हाथों में टांगकर ले गए और उसका उपचार प्रारंभ कराया। महिला को जांच कराने के लिए ले जाने के दौरान स्ट्रेचर मैन ने कह दिया कि हमारी ड्यूटी यहीं तक है। इस पर मंत्री ने डीन डॉ.जैन और पुलिस तथा यहां स्ट्रेचर तथा सफाई व्यवस्था में लगी कंपनी के अधिकारियों को बुलवाया। मौके पर एडीएम भी पहुंच गए थे। पुलिस से कहा कि ये कंपनी धोखाधड़ी कर रही है, इसलिए इनके अधिकारियों को ले जाओ और डीन से कहा कि इनके खिलाफ एफआइआर करवाओ। तब तक वहां पहुंचे अधीक्षक डॉ.अशोक मिश्रा ने महिला की जांचें करवाईं।

मंत्री ने प्रमुख सचिव से भी की चर्चा
मंत्री तोमर ने डीन डॉ.भरत जैन को निर्देश दिए कि अस्पताल में काम कर रही कंपनी बीवीजी और हाइट्स के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराएं। इस कंपनी के कारण अस्पताल की व्यवस्था खराब हो रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री आई थीं तब भी उन्होंने बीवीजी और हाइट्स की शिकायतें मिलने पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। मंत्री तोमर ने तत्काल प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग से चर्चा कर नियमों के अनुसार कर्मचारी उपलब्ध नहीं करा रही कंपनी पर कार्रवाई के लिए कहा, इस पर प्रमुख सचिव ने भी कहा कि कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZYqHZ7

No comments: