इस्लामाबाद। चंद्रयान-2 की नाकामयाबी को लेकर पाकिस्तान के राजनेता चुटकी ले रहे हैं। आतंक के साय में जीने वाला यह देश भारत की कामयाबी से लगातार जलता रहा है। इस बार चंद्रयान-2 की सफलता को लेकर पूरी दुनिया भारत की तरफ टकटकी लगाए हुए था। यहां तक की अमरीका का अतंरिक्ष स्टेशन नासा भी भारत की इस कोशिश का कायल है। मगर हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान के इससे जला भुना जा रहा था।
Awwwww..... Jo kaam ata nai panga nai leitay na..... Dear “Endia” https://t.co/lp8pHUNTBZ
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) September 6, 2019
आखिरी वक्त में विक्रम से संपर्क टूटने के बाद भारत का यह मिशन असफल हो गया। इसके बाद पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भारत पर तंज कसते हुए ट्वीटर पर लिखा कि जो काम आता नहीं है उससे पंगा नहीं लेते हैं डियर इंडिया। इसके बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Modi g is giving Bhashan on Sattelite communication as he is actually an astronaut and not politician, Lok Sabha shld ask him QS on wasting 900 crore Rs of a poor nation... https://t.co/48u0t6KatM
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) September 6, 2019
इस पर उन्होंने कहा कि वह सही तो कह रहे हैं, जब पता था कि इस मिशन में इंडिया सफल नहीं होगा तो क्यों इस गरीब देश के 900 करोड़ रूपये डूबो दिए। इसके अलावा उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह इस मौके पर इस तरह से भाषण दे रहे हैं कि मानों वह कोई अंतरिक्ष यात्री हों न की एक राजनीतिज्ञ। लोक सभा में उनसे पूछना चाहिए क्यों उन्होंने देश का 900 करोड़ रुपए बर्बाद कर दिए।
गौरतलब है कि मिशन चंद्रयान अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच पाया। ऐन मौके पर देश से विक्रम का संपर्क टूट गया। चांद की सतह से महज 2.1 किलोमीटर पहले विक्रम और प्रज्ञान गुम हो गए। इस दौरान वहां मौजूद पीएम मोदी ने टूट चुके इसरो के वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34y6ehh
No comments:
Post a Comment