दुबई। तीन देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देर रात आबूधाबी पहुंच गए हैं। अपने UAE के यात्रा के दौरान पीएम मोदी क्राउन प्रिंस शेख मुहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे। शनिवार को पीएम मोदी UAE के सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से नवाजे जाएंगे।
United Arab Emirates: Prime Minister Narendra Modi arrives at Abu Dhabi. PM would be meeting the Crown Prince of Abu Dhabi, Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan to discuss bilateral, regional and international matters of mutual interest. pic.twitter.com/m5rW3yXkXH
— ANI (@ANI) August 23, 2019
पीएम ने साझे किए अपनी यात्रा के अपडेट्स
पीएम मोदी खुद अपने यात्रा के बारे में पल पल की खबर दे रहे हैं। UAE पहुंचने के बाद पीएम ने ट्वीट में कहा, 'अबू धाबी पहुंचा हूं।' आगे उन्होंने द्विपक्षीय वार्ता की जानकारी देते हुए लिखा,'शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ द्विपक्षीय वार्ता को लेकर आशान्वित हूं। उनके साथ भारत-यूएई के बीच मित्रता के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। यात्रा के दौरान आर्थिक संबंधों को मजबूती देना भी एजेंडे में शामिल होगा।' बता दें कि इस यात्रा के दौरान क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा होगी।
Reached Abu Dhabi.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2019
Looking forward to holding talks with His Highness Crown Prince @MohamedBinZayed and discussing the full range of friendship between India and UAE.
Deepening economic relations will also be on the agenda during this visit. pic.twitter.com/gpFmCeulj6
जारी करेंगे खास डाक टिकट
आपको बता दें कि पीएम मोदी क्राउन प्रिंस के साथ संयुक्त रूप से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए एक डाक टिकट जारी करेंगे। इसी के साथ मोदी विदेशों में कैशलेस लेनदेन के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए औपचारिक रूप से रुपे कार्ड लॉन्च करेंगे।
UAE के बाद पीएम मोदी की यात्रा की खास बातें-
- अबूधाबी के बाद बहरीन के दौरा पर जाएंगे पीएम मोदी
- बहरीन में 200 साल पुराने मंदिर का होगा उद्धाटन
- रविवार को जी-7 की बैठक में शामिल होने के लिए करेंगे फ्रांस वापसी
आपको बता दें कि जी-7 संगठन में दुनिया के सात सबसे विकसित और औद्योगिक महाशक्तियां, अमरीका, फ्रांस, इंग्लैंड, कनाडा, इटली, जर्मनी और जापान शामिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LbK6QW
No comments:
Post a Comment