Independence day 2019: आजादी की 72वीं वर्षगांठ ग्वालियर मंत्री में लाखन सिंह करेेंगे ध्वजारोहण - Silver Screen

Independence day 2019: आजादी की 72वीं वर्षगांठ ग्वालियर मंत्री में लाखन सिंह करेेंगे ध्वजारोहण

Share This

ग्वालियर। स्वाधीनता की 72वीं वर्षगांठ जिले में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाई जायेगी। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मुख्य समारोह कम्पू स्थित एसएएफ ग्राउण्ड पर पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री लाखन सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे।

मुख्य अतिथि लाखन सिंह यादव द्वारा ध्वजारोहण, सलामी एवं संयुक्त परेड के निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्य समारोह में शांति और सुख-समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े जायेंगे। इस दौरान हर्ष फायर एवं राष्ट्रपति की जय के नारे लगेंगे। इसके पश्चात सुरक्षा बलों की सशस्त्र टुकडिय़ां एनसीसी एवं स्काउट-गाइड मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी देंगे।

मुख्य अतिथि परेड कमाण्डरों एवं टोली नायकों से परिचय प्राप्त करेंगे एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं कारगिल शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं भारतीय संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। अंत में मुख्य अतिथि यादव परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं सहित जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों व संस्थाओं को पुरस्कृत करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MfAkA1

No comments: