हाईकोर्ट के आदेश हवा में...भवनों में बोरिंग कराईं लेकिन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं, निगम भी उदासीन - Silver Screen

हाईकोर्ट के आदेश हवा में...भवनों में बोरिंग कराईं लेकिन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं, निगम भी उदासीन

Share This

ग्वालियर. शहर में कॉलोनियों में बोरिंग की भरमार है। रोजाना लाखों लीटर पानी जमीन से निकाला जा रहा है, लेकिन इसे रिचार्ज करने की कोई व्यवस्था नहीं है। कॉलोनाइजरों ने भवनों में बोरिंग तो कराई, लेकिन वाटर हार्वेस्टिंग कहीं नहीं कराई। हाईकोर्ट ने सभी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए हैं, इसके बावजूद न तो शहर के लोग जागरूक हुए हैं, न ही नगर निगम के अधिकारी गंभीर हुए हैं। बारिश का आधे से ज्यादा सीजन निकल गया, लेकिन निगम द्वारा इसे लेकर कोई प्लान तैयार नहीं किया गया है, इससे बारिश का करोड़ों लीटर पानी यूं ही बह गया।

  • बारिश का आधा सीजन निकलने के बाद भी निगम ने नहीं बनाया कोई प्लान
  • हार्वेस्टिंग के नाम पर शुल्क वसूलकर भूले अधिकारी
  • 2700 ने राशि जमा कराई, वाटर हार्वेस्टिंग नहीं

शहर में वर्ष 2012 से वाटर हार्वेस्टिंग कराने के लिए निगम द्वारा भवन स्वामियों से भवन के आकार के अनुसार शुल्क वसूला जाता है। वाटर हार्वेस्टिंग कराने का प्रमाण पत्र नगर निगम में जमा करने के बाद यह राशि वापस कर दी जाती है। शहर के 2700 भवन स्वामियों ने 2 करोड़ 78 लाख 54 हजार 400 रुपए की राशि जमा कराई, लेकिन इनमें से किसी ने भी वाटर हार्वेस्टिंग नहीं कराई। निगम ने भी इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें : कभी भी फट सकता है हजारों लीटर गैस से भरा ये टैंक, ग्वालियर में मच सकती है भारी तबाही

हाईकोर्ट ने दिए हैं निर्देश
हाईकोर्ट ने आदेश दिए कि सभी सरकारी भवनों में अनिवार्य रूप से वाटर हार्वेस्टिंग की जाए, साथ ही सभी निजी भवनों में भी वाटर हार्वेस्टिंग हो। लेकिन नगर निगम ने इसे लेकर कोई प्लानिंग नहीं की। जिसके कारण घरों में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है, इसलिए बारिश का पूरा पानी बह गया।

अधिकतम 15 हजार शुल्क
निगम द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग के लिए लिए जाने वाले शुल्क में न्यूनतम 7 हजार व अधिकतम 15 हजार रुपये जमा कराए जाते हैं। 2013-14 में 541 भवन स्वामियों से 5890000, 2014-15 में 531 से 5604000, 2015-16 में 342 से 3479400, 2016-17 में 395 से 4203000, 2017-18 में 438 से 4410000, 2018-19 में 374 से 4268000 राशि जमा की गई। 2012 से अभी तक 2621 भवन स्वामियों ने 2 करोड़ 78 लाख 54 हजार रुपये जमा किये हैं।

कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई नहीं
शहर में ऐसी कई कॉलोनियां हैं, जहां बिल्डरों ने भवन तो बना दिए, लेकिन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं कराई। नगर निगम द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि इन सभी कॉलोनियों में बोरिंग करा दी गई है, जिससे रोजाना जमीन से पानी तो निकाला जा रहा है, लेकिन इसे रिचार्ज करने की कोई व्यवस्था नहीं है।

सूची तैयार करने कहा है
शहर में शारदा बाल ग्राम और सिरोल पहाड़ी पर हमने वाटर हार्वेस्टिंग के लिए टेंच खोदी है, जिससे करोड़ों लीटर पानी जमीन के अंदर जाएगा। जहां तक घरों की बात है सभी क्षेत्र अधिकारियों को सूची तैयार करने को कहा है। इसके लिए प्लान तैयार कर रहे हैं।
संदीप माकिन, कमिश्नर नगर निगम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YZiUyh

No comments: