अमरीका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गाबार्ड ने किया हैरान, चुनाव प्रचार छोड़ इंडोनेशिया में सैन्य अभ्यास करेंगी - Silver Screen

अमरीका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गाबार्ड ने किया हैरान, चुनाव प्रचार छोड़ इंडोनेशिया में सैन्य अभ्यास करेंगी

Share This

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदार और अमरीका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गाबार्ड ने कुछ दिनों के लिए चुनाव प्रचार से दूरी बनाई है। इस दौरान वह इंडोनेशिया में रहकर सैन्य अभ्यास में शामिल होंगी। उनके इस फैसले से आम जनता प्रभावित है। सोशाल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

पाकिस्तानी राजदूत का बड़ा खुलासा, पाक सेना को अफगान सीमा से हटाकर LoC पर तैनात किया जा सकता है

tulsi

देश की सेवा करना पसंद है

हवाई नेशनल गार्ड की सदस्य गाबार्ड ने अपने फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें अपने देश से प्यार है। उन्हें एक सैनिक के तौर पर और कई तरीकों से अपने देश की सेवा करना पसंद है। गौरतलब है कि गाबार्ड 2013 से हवाई की सांसद हैं।

ब्रिटिश सांसद ने सरकार से की कश्मीर विवाद पर मध्यस्थता की मांग, बोले- यह हमारा दायित्व है

चुनाव प्रचार छोड़कर सैन्य अभ्यास में शामिल होने के फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि यह पुराना निर्णय है। उन्होंने अपने साथियों के साथ इस युद्धाभ्यास में शरीक होने की पहले ही स्वीकृति दे रखी थी। ऐसे में उन्हें अब इस वादे को निभाना होगा। गाबार्ड ने कहा कि ड्यूटी तो ड्यूटी है। वह अपने देश व देशवासियों की सेवा से कभी भी पीछे नहीं रह सकती हैं।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KzDa0S

No comments: