ग्वालियर. दीनदयाल नगर क्षेत्र से महाराजपुरा तक की बिजली शुक्रवार की रात करीब ढाई घंटे तक बंद रही। बिजली बंद होने से क्षेत्रीय लोग गर्मी व उमस से जूझते रहे। क्षेत्रीय लोगों ने बिजली बंद होने की शिकायत एफओसी पर की। 33 केवी लाइन पर महाराजपुरा क्षेत्र में फॉल्ट आने से बिजली सप्लाई बंद हो गई। फॉल्ट तलाशने बिजली कर्मियों ने पेट्रोलिंग की। इसके बाद फॉल्ट को दूर किया तो ट्रपिंग आ गई जिससे एक फेस बंद रहा।
सुबह 5 बजे बिजली बंद
इधर शब्द प्रताप आश्रम पर स्काडा कंट्रोल सेंटर के लिए लगाया गया टैक्सलाइजर खराब हो गए। इस वजह से सुबह करीब पांच बजे बिजली सप्लाई बंद हो गई। बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों की नींद में खलल आ गया। इस तरह करीब डेढ़ घंटे तक बिजली बंद रही।
बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बनाया गया हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी
105 बकायादारों के कनेक्शन काटे
बिजली कंपनी ने शहर के हजीरा, कांच मिल, शब्दप्रताप आश्रम, बहोड़ापुर सहित अन्य क्षेत्रों में बकाया बिल वसूली अभियान चलाया। यह अभियान उन उपभोक्ताओं पर चलाया गया जिन्होंने एक साल से बिजली बिल जमा नहीं किया। ऐसे 105 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए।
रात में हुआ खौफनाक हादसा, ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े, दो की मौके पर गई जान
सिटी सेंटर में आज सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक बिजली रहेगी बंद
सिटी सेंटर क्षेत्र में बिजली कंपनी द्वारा सुधार कार्य कराए जाने की वजह से सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली सप्लाई बंद रहने से सिटी सेंटर , महाराणा प्रताप नगर, ग्रीन गार्डन, गोकुल अपार्टमेंट, मनोहर इंक्लेव, एसपी ऑफिस, कैलाश विहार, तुलसी विहार, विध्याचंल कॉम्पलेक्स, अलकनंदा टॉवर, मानिक विलास कॉलोनी, झांसी रोउ, स्टेशन बजरिया, नारायण अपार्टमेंट, आनंदी बिल्डिंग, ओरिएंट टॉवर, व्हाइट हाउस, आइआइडीसी प्लाजा, पीडब्ल्यूडी ऑफिस, अनुपम नगर आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।
PARLE कंपनी ग्वालियर में लगाएगी अपनी UNIT, बनाऐगी सॉफ्ट ड्रिंक्स, मिलेगा रोजगार
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yPinj5
No comments:
Post a Comment