चीन ने पाकिस्तान का दिया साथ, कश्मीर मसले पर यूएनएससी की बंद दरवाजे की बैठक आज - Silver Screen

चीन ने पाकिस्तान का दिया साथ, कश्मीर मसले पर यूएनएससी की बंद दरवाजे की बैठक आज

Share This

नई दिल्ली। आखिरकार जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद अब चीन और पाकिस्तान ने मिलकर चाल चलनी शुरू कर दी है। पाकिस्तान को चीन का सहारा मिल गया है। चीन ने धारा 370 पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बंद दरवाजे (क्लोज डोर) में बैठक बुलाने की मांग की थी। शुक्रवार को भारतीय समायनुसार 7:30 बजे यह बैठक होगी।

बलूचिस्तानियों ने स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी से लगाई गुहार, कहा- पाक से दिलाएं आजादी

imran

UNSC के अध्यक्ष जोआना रेकोनाका को खत लिखा था

इस संबंध में चीन ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष जोआना रेकोनाका को खत लिखा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया था। अब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर सुरक्षा परिषद बंद दरवाजे में बैठक करने जा रहा है। इससे पहले पाक ने धारा 370 के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन ओपन डोर बैठक बुलाने की मांग की थी, जिसे मानने से इनकार कर दिया गया था।

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अनुसार बंद दरवाजे में प्राइवेट मीटिंग पूरी तरह से गोपनीय होती है और इसमें सिर्फ सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य ही हिस्सा लेते हैं। इस बैठक में ऐसे देशों को भी हिस्सा नहीं लेने दिया जाता है,जिनसे संबंधित मुद्दा होता है।

कश्मीर मुद्दे पर इमरान को मिला जिनपिंग का साथ, चीन ने की UNSC की बैठक बुलाने की मांग

इस बंद दरवाजे में होने वाली बैठक में सुरक्षा परिषद के सदस्यों द्वारा दिए जाने वाले बयानों का रिकॉर्ड नहीं होता है। इस बैठक को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग तक नहीं होती है। लिहाजा बैठक में होने वाली पूरी चर्चा सार्वजनिक नहीं हो पाती है। इसकी जानकारी प्रेस रिलीज के जरिए नहीं दी जाती है। बल्कि बेहद संक्षिप्त जानकारी जारी की जाती है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पांच स्थायी और 10 अस्थायी सदस्य हैं। चीन, फ्रांस, रूस, यूनाइटेड किंगडम और अमरीकी स्थायी सदस्य हैं। इनके पास वीटो पावर है। वीटो पावर के जरिए किसी भी प्रस्ताव को खारिज किया जा सकता है। किसी भी प्रस्ताव पर इन पांच देशों में से कोई एक भी विरोध करता है,तो वो सुरक्षा परिषद में पास नहीं होता है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30iJpv6

No comments: