![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/18/kimjong2_4977895-m.jpg)
सियोल। उत्तर कोरिया ने शनिवार की सुबह दो नए हथियारों का परीक्षण किया है। तानाशाह किम जोंग की देखरेख में हुए इस परीक्षण ने कोरियाई द्वीप में तनाव बढ़ा दिया है। इससे पहले शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने दो मिसाइलों का परीक्षण किया था। इन मिसाइलों को पूर्व के समुद्री तट से छोड़ा गया था।
किम की निगरानी में हुआ एक और 'नए हथियार' का परीक्षण, क्या फेल हुए ट्रंप के दावे?
Kim Jong-un oversees new weapon test: State media
— ANI Digital (@ani_digital) August 17, 2019
Read @ANI story | https://t.co/8hNQyXzM02 pic.twitter.com/09ulcRhgHw
परीक्षण देश की सुरक्षा के लिए जरूरी: किम
25 जुलाई से लेकर अब तक उत्तर कोरिया ने करीब पांच मिसाइलों का परीक्षण किया था। बताया जा रहा है कि यह सब अमरीका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के विरोध में किया जा रहा है। हर साल होने वाला यह युद्धाभ्यास इस साल लगातार टाला जा रहा है। किम जोंग ने मीडिया में कहा कि यह परीक्षण देश की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे हैं। हर देश में अपनी सीमाओं की सुरक्षा का हक है।
नए विवाद में उत्तर कोरिया, भारत समेत 17 देशों ने लगाया साइबर क्राइम का आरोप
गौरतलब है कि किम बीते माह ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर चुके हैं। मगर इस मुलाकात का असर नहीं दिखाई दे रहा है। किम लगातार हथियारों के परीक्षण कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक दक्षिण कोरिया और अमरीका संयुक्त सैन्य अभ्यास बंद नहीं करते तब तक वह इस तरह के हथियारों के परीक्षण करता रहेगा। वहीं दूसरी ओर अमरीका का कहना है कि उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण की ओर कदम बढ़ाए। अगर वह ऐसा करता है तो वह उस पर सारे प्रतिबंध हटा लेगा।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2H9cGB0
No comments:
Post a Comment