छात्राओं को नि:शुल्क दे रहे कॅरियर मार्गदर्शन - Silver Screen

छात्राओं को नि:शुल्क दे रहे कॅरियर मार्गदर्शन

Share This

ग्वालियर.शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को कॅरियर संबंधी जानकारियां स्वामी विवेकानंद कॅरियर मागदर्शन योजना के अंतर्गत नि:शुल्क दी जा रही है। योजना के तहत सभी महाविद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जहां विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को कॅरियर से संबंधित जानकारी दी जाती है। साथ ही घरेलू सामग्री एवं अन्य प्रकार की सामग्री बनाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे छात्राएं आत्मनिर्भर बन सकें। ट्रेनिंग प्राप्त कर कई छात्राएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। साथ ही उनके द्वारा अन्य छात्राओं को भी ट्रेनिंग दिए जाने का कार्य किया जा रहा है।


स्वा मी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना की प्रभारी सोनिया सिंह ने एक्सपोज से चर्चा के दौरान कहा कि जॉब वह है जो हम अपनी आजीविका के लिए करते हैं। आज की आवश्यकता है कि हम अपनी हॉबी को कॅरियर की दिशा में ले जाएं, ताकि जिस काम को हम करें मन लगाकर करें। इसके लिए महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए योजना के तहत कॅरियर के संबंध में प्रशिक्षित आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों में ट्रेनिंग में विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं की समस्याओं को सुना जाता है और उनका निराकरण कर उन्हें उनके पसंद अनुसार कॅरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाता है। इस दौरान उन्हें कई प्रकार की खाने-पीने और घरों में उपयोग होने वाली सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के उपरांत छात्राओं से भी सामग्री बनवाई जाती है, इस दौरान जिन छात्राओं को परेशानी आती है विशेषज्ञों द्वारा तत्काल उनकी मदद की जाती है, जिससे उनकी समस्या का तुरंत निदान हो सके और वह बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना कॅरियर बना सकें। प्रशिक्षण में काफी संख्या में छात्राएं शामिल होती हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कई छात्राएं शहर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करती हैं, जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32JoS4v

No comments: