कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को पुलिस की एक गाड़ी को निशाना बनाया गया। जोरदार धमाके में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 38 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है।
चीन ने ताइवान को दी सीधी चुनौती, पूर्वी कमांड में फाइटर जेट किया तैनात
अंतर्गत बाचा खान चौक के पास धमाका
पुलिस के अनुसार यह विस्फोट नगर पुलिस थाना अंतर्गत बाचा खान चौक के पास हुआ। यहां खड़े पुलिस के वाहन को निशाना बनाया गया। धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य लोग घायल हो गए। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
कश्मीर पर मध्यस्थता से भारत ने किया इनकार तो तिलमिला उठा पाकिस्तान
घायलों में एसएचओ भी शामिल
पुलिस के अनुसार घायलों में अतिरिक्त थाना प्रभारी (एसएचओ) भी शामिल हैं। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गौरतलब है कि बलूचिस्तान में पाक सरकार के खिलाफ आम नागरिक सड़कों पर उतर आए हैं। उनका कहना है कि सरकार यहां की आम जनता को नाकार रही हैं। ऐसे में यहां के लोगों में विद्रोह फैल रहा है। हालांकि इस घटना में किस आतंकी संगठन का हाथ है, इसे कहना कठिन होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2K67Syl
No comments:
Post a Comment