लाहौर। पाकिस्तान के रावलपिंडी में मंगलवार की सुबह भयावाह रही। यहां पर पाक सेना का एक विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में अब तक कम से कम 17 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में 5 सैनिक भी हैं। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि हादसे में विमान के दोनों पायलट मारे गए हैं। हादसे को देखते हुए रावलपिंडी के कई अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा की गई है। बचाव दल के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
पाकिस्तान में नाबालिग हिंदू लड़की दो महीने से लापता, लोगों ने किया प्रदर्शन
Pakistan Army aviation aircraft on routine training flight crashed near Mora Kalu rawalpindi . 17 people including 5 crew members, 2 officers ( Pilots) embraced Shahadat. pic.twitter.com/Iv78gXVCn5
— Syed Zeshan Ali Shah (@ZeshanSyed08) July 30, 2019
विमान के दोनों पायलट मारे गए
जानकारी के अनुसार हादसे में विमान के दोनों पायलट मारे गए हैं। बचाव दल के सदस्यों ने बताया कि इस मामले में राहत कार्य जारी है। सेना ने हादसे के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। विमान रावलपिंडी के बाहरी इलाके मोरा कालू गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पाकिस्तान में 72 वर्ष बाद फिर से खुला 1000 साल पुराना हिन्दू मंदिर, विभाजन के समय से था बंद
#UPDATE AFP: Fifteen killed as plane crashes in Pakistan, rescue official says https://t.co/HzBZFd27HC
— ANI (@ANI) July 30, 2019
आवासीय इलाकों में आग लग गई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विमान के गिरने से बाद आवासीय इलाकों में आग लग गई। इसमें कई घरों के तबाह होने की सूचना है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। बचावकर्मियों के अनुसार इस विमान ने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में बाधा आई।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2K4zuDX
No comments:
Post a Comment