Link Pan Card With Bank Account To Get E-Refunds From Income Tax: आयकर विभाग ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी करके बताया है कि अब से विभाग सिर्फ ई-रिफंड जारी करेगा। यानी जिन लोगों ने अब तक अपने पैन कार्ड को बैंक से लिंक नहीं कराया है उन्हें काफी घाटा होने वाला है। विभाग 1 मार्च 2019 से केवल ई-रिफंड जारी करेगा। ऐसे में अब भी आपके पास समय है। आज ही अपना बैंक खाता अपने पैन कार्ड से लिंक करा लें, ताकि आप ई-रिफंड पाने के हकदार हो सकें। बैंक खाता, बचत, चालू, नकद या ओवरड्राफ्ट खाता हो सकता है।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2tFd7Mi
No comments:
Post a Comment