इनकम टैक्स विभाग ने जारी की एडवाइजरी, नहीं कराया PAN को बैंक खाते से लिंक तो होगा बड़ा नुकसान - Silver Screen

इनकम टैक्स विभाग ने जारी की एडवाइजरी, नहीं कराया PAN को बैंक खाते से लिंक तो होगा बड़ा नुकसान

Share This

Link Pan Card With Bank Account To Get E-Refunds From Income Tax: आयकर विभाग ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी करके बताया है कि अब से विभाग सिर्फ ई-रिफंड जारी करेगा। यानी जिन लोगों ने अब तक अपने पैन कार्ड को बैंक से लिंक नहीं कराया है उन्हें काफी घाटा होने वाला है। विभाग 1 मार्च 2019 से केवल ई-रिफंड जारी करेगा। ऐसे में अब भी आपके पास समय है। आज ही अपना बैंक खाता अपने पैन कार्ड से लिंक करा लें, ताकि आप ई-रिफंड पाने के हकदार हो सकें। बैंक खाता, बचत, चालू, नकद या ओवरड्राफ्ट खाता हो सकता है।



from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2tFd7Mi

No comments: