सबसे ज्यादा ब्याज दर वाली है यह सरकारी योजना, अभी करेंगे निवेश तो बिटिया के लिए बन जाएगा लाखों का फंड - Silver Screen

सबसे ज्यादा ब्याज दर वाली है यह सरकारी योजना, अभी करेंगे निवेश तो बिटिया के लिए बन जाएगा लाखों का फंड

Share This

Interest Slab For small saving Schemes unchanged for april june quarter: सरकार ने एनएससी और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) जैसी छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज को अप्रैल-जून तिमाही के लिए तय कर दिया है। नए वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब है इन सभी स्कीम पर आपको पिछली तिमाही जितना ही ब्याज मिलेगा। इन योजनारओं में सुकन्या समृद्धि योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। सीए अनंत कुमार के मुताबिक यह समय सुकन्या योजना में निवेश के लिए काफी अच्छा है। सभी सरकारी योजनाओं में से यह सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली योजना है।



from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2WufsWJ

No comments: