How naresh goyal started his company: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल ने अपनी कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। पैसों की कमी की वजह से बीते कुछ दिनों में जेट एयरवेज ने अपनी 40 से ज्यादा विमानों को खड़ा कर दिया था। इसके साथ ही अब वे इसके चयेरमेन भी नहीं रहे हैं। नरेश गोयल 1975 के आसपास पंजाब के शहर संगरूर से दिल्ली आए थे। रहने लगे बंगाली मार्केट की एक कोठी की बरसाती में। उन दिनों तक दिल्ली में बरसाती कल्चर था। कई मकान मालिक अपने घरों के तीसरे फ्लोर में एक कमरा बना देते थे।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2HEXZYk
No comments:
Post a Comment