Gold and Silver price increase in delhi bullion market after three week: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच कम भाव पर घरेलू जेवराती मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना और चांदी लगातार तीन सप्ताह की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे। सोना इस दौरान 70 रुपए चमककर 33,130 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 290 रुपए महंगी होकर 39,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2FA9zAL

No comments:
Post a Comment