अरबों रुपए की कमाई करने वाली इस फिल्म के दूसरे पार्ट का हुआ ऐलान, इस दिन होगी रिलीज - Silver Screen

अरबों रुपए की कमाई करने वाली इस फिल्म के दूसरे पार्ट का हुआ ऐलान, इस दिन होगी रिलीज

Share This

अमरीकी फिल्म निर्माता कंपनी वॉर्नर ब्रॉस ने 'एक्वामैन 2' की रिलीज की घोषणा कर दी है। यह फिल्म 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वार्नर ब्रॉस ने इस महीने की शुरुआत में फिल्म की पटकथा के लिए डेविड लेसली जॉनसन-मैकगोल्डरिक को साइन कर 'एक्वामैन 2' की दिशा में कदम बढ़ा दिया था।

 

इस फिल्म ने की अरबों रुपए की कमाई, अब हुआ दूसरे पार्ट का ऐलान, इस दिन होगी रिलीज

'एक्वामैन 2' का निर्माण 'एक्वामैन' के निर्देशक जेम्स वैन और पीटर सैफरन करेंगे। वहीं, फिल्म 'एक्वामैन' ने उत्तर अमेरिका में 33 करोड़ डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 80.5 करोड़ डॉलर की कमाई की थी। चीन में फिल्म ने अकेले 30 करोड़ डॉलर कमाए थे। चीनी बॉक्स आॅफिस पर जबरदस्त कमाई करने साथ इस फिल्म ने एक महीने में दुनियाभर में एक अरब डॉलर की कमाई के आंकड़े को पार किया था।

 

इस फिल्म ने की अरबों रुपए की कमाई, अब हुआ दूसरे पार्ट का ऐलान, इस दिन होगी रिलीज

जेम्स वान निर्देशित सुपरहीरो फिल्म अंतर्राष्ट्रीयस्तर पर दुनिया में लगातार चार सप्ताह शीर्ष पर रही और उत्तर अमेरिका में तीन सप्ताह तक शीर्ष पर रही। इस फिल्म ने अपने शुरुआती दिन आरएमबी 169 मिलियन कमाई की, जो स्टूडियो के पहले ब्लॉकबस्टर द्वारा आयोजित सभी रिकॉर्ड को तोड़ा। भारत में भी इस फिल्म ने शानदार कमाई की थी। जेसन मोमोआ की सुपरहीरो के रूप में यह पहली सोलो फिल्‍म है, जिसको लेकर लोगों खूब क्रेज देखने को मिला।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2T89JIS

No comments: