4 Chinook Multi-Mission Helicopters Inducted In Indian Air Force: पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने वाली भारतीय वायु सेना की ताकत में इजाफा हो गया है। सोमवार को वायु सेना में चार एडवांस्ड मल्टी मिशन हेलीकॉप्टर Chinook को शामिल किया। इन्हें अमेरिकी कंपनी बोइंग ने तैयार किया है। भारत ने ऐसे 15 हेलीकॉप्टर लेने के लिए बोइंग के साथ तकरीबन 1.5 अरब डॉलर (8,048 कराेड़ रुपए) की डील की है। यह हेलीकाॅप्टर वायु सेना के लिए गेम-चेंजर साबित होंगे। इनके जरिए पाकिस्तान की सीमा से लगने वाली ऊंची लोकेशंस में ट्रून और मशीनरी भेजी जा सकेगी।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2HDR15W
No comments:
Post a Comment