हार्मोनल बदलाव से बर्बाद हुई इस अभिनेत्री की जिंदगी, बयां की असहनीय दर्द की कहानी - Silver Screen

हार्मोनल बदलाव से बर्बाद हुई इस अभिनेत्री की जिंदगी, बयां की असहनीय दर्द की कहानी

Share This

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डकोटा जॉनसन (Dakota johnson) एक परेशानी में हैं। डकोटा जॉनसन को लगता है कि उनका मासिक धर्म उनके जीवन को बर्बाद कर रहा है। एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने इस बारे में खुलकर बात की। साक्षात्कार में डकोटा ने अपने मासिक धर्म के बारे में कहा कि यह दर्दनाक है।

 

हार्मोनल बदलाव से बर्बाद हुई इस अभिनेत्री की जिंदगी, बयां की असहनीय दर्द की कहानी

उन्होंने कहा, 'अगर ईमानदारी से कहूं तो मेरे मासिक धर्म के दौरान मेरे हार्मोनल परिवर्तन मेरे जीवन को बर्बाद कर देते हैं। हर महीने। ये अविश्वसनीय है।' डकोटा ने बताया, 'यह काफी दर्दनाक होता है और यह हर महीने होता है। मुझे अभी भी इसकी आदत नहीं पड़ी है।' साथ ही उन्होंने कहा, 'यह वास्तव में पागल कर देने वाला होता है।'

 

हार्मोनल बदलाव से बर्बाद हुई इस अभिनेत्री की जिंदगी, बयां की असहनीय दर्द की कहानी

गौरतलब है कि डकोटा जॉनसन एक अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत कॉमेडी-ड्रामा 'क्रेजी इन अलाबामा' (1999) से की। वर्ष 2006 में उन्हें मिस गोल्डन ग्लोब नामित किया गया था। उन्हें प्रसिद्धी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' से मिली।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GUgWFo

No comments: