Weekly review of gold and silver prices in delhi bullion market : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही जबरस्त तेजी के बीच वैवाहिक जेवराती मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 140 रुपए की छलांग लगाकर 33,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई कमी और औद्योगिक मांग सुस्त पड़ने से चांदी 50 रुपए फिसलकर 40,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
from RSS Feed – Money Bhaskar http://bit.ly/2ThY46m
No comments:
Post a Comment