बॅालीवुड स्टार और हॅालीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) के लिए साल 2018 बेहद खास रहा। साल के अंत में एक्ट्रेस ने हॅालीवुड के पॅाप स्टार निक जोनास (nick jonas) संग शादी की। शादी के बाद अब ये जोड़ा अपनी शादी एन्जॅाय कर रहा है। हाल में प्रियंका और निक ने स्विटजरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया।
न्यू ईयर (new year) के मौके पर प्रियंका और निक ने में एक ऐसी तस्वीर क्लिक करवाई जो देखते ही देखते वायरल हो गई।
बता दें निक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका को किस करते हुए एक तस्वीर अपलोड की। इस इंस्टाग्राम स्टोरी के तुरंत बाद उन्होंने एक और स्टोरी डाली जिसमें उन्होंने दिखाया कि वे स्विटजरलैंड के कितने सारे लोगों के बीच खड़े हैं। लेकिन जहां इन तस्वीरों की तारीफ सुनने को मिली वहीं कुछ लोगों ने इस तस्वीर की निंदा भी की।
आपको बता दें शादी के बाद से लगातार ये जोड़ा अपनी खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल रहा है। इसके अलावा हाल में दीपिका ने भी प्रियंका और निक की शादी के बारे बातचीत की। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने प्रियंका को लेकर कहा, 'प्रियंका भी मेरी तरह हमेशा से रिश्तों में एक ठहराव चाहती थीं। मैं निक को तो ज्यादा नहीं जनती पर प्रियंका इस वक्त अपने इस नए रिश्ते से बहुत सेटेल्ड महसूस कर रही होंगी।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'जितना मैं प्रियंका को जानती हूं मुझे पता है उन्हें इन चीजों से काफी फर्क पड़ता है। जैसे की अपने प्यार को पाना जो इस रिश्ते को अपना पूरा समय दे पाए। जो इस रिश्ते को सही मायने में ठहराव दे जो एक रिलेशनशिप में जरूरी है। वो हमेशा से ये चाहती थीं। और मुझे खुशी है कि उन्हें फाइनली वो मिल गया। उनके लिए भी ये सफर किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं होगा।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Qimqed
No comments:
Post a Comment