यह एक्ट्रेस ऐसे गुजारना चाहती है वेलेंटाइन डे की रात, चाहिए इतना महंगा गिफ्ट - Silver Screen

यह एक्ट्रेस ऐसे गुजारना चाहती है वेलेंटाइन डे की रात, चाहिए इतना महंगा गिफ्ट

Share This

हॉलीवुड की मशहूर रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर ने हाल में खुलासा किया कि वे वेलेंटाइन डे के मौके पर उपहार में डायमंड चाहती हैं। काइली का दावा है कि ये मोती से बेहतर होते हैं। उनके चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उनसे वेलेंटाइन डे को लेकर कुछ सवाल किए गए। काइली से जब पूछा गया कि वेलेंटाइन डे पर वह टेडी बियर लेना चाहती हैं या ज्वैलरी, जिस पर उन्होंने कहा, 'जाहिर है, ज्वैलरी, सही है?

 

यह एक्ट्रेस ऐसे गुजारना चाहती है वेलेंटाइन डे की रात, चाहिए इतना महंगा गिफ्ट

डायमंड पहली पसंद:
रिपोर्ट्स के अनुसार जब काइली से यह पूछा गया कि वह डायमंड ज्वैलरी लेना पसंद करेंगी या मोती की तो उन्होंने कहा कि 'डायमंड' उनकी पहली पसंद हैं। यह पूछने पर कि वेलेंटाइन डे की रात डेट पर वह फिल्म देखना पसंद करती हैं या बाहर डिनर करना, उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों पसंद हैं।

 

यह एक्ट्रेस ऐसे गुजारना चाहती है वेलेंटाइन डे की रात, चाहिए इतना महंगा गिफ्ट

बताई अपनी पसंद:
एक मिनट की क्लिप में उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह सफेद गुलाब की तुलना में लाल गुलाब, डार्क चॉकलेट की तुलना में मिल्क चॉकलेट, गुलाब की तुलना में रेड वाइन और लाल की तुलना में गुलाबी रंग पसंद करती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2S7tGhQ

No comments: