वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया को नववर्ष की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2019 को अमरीकी वासियों के लिए अहम बताया है। वाइट हाउस से ट्वीटर पर पोस्ट करके उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भले मैं इस समय वाइट हाउस में काम कर रहा हूं मगर मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी रात में पार्टी के लिए निकले होंगे। मैं आपको इसके लिए दोषी नहीं ठहरा रहा। आप इस समय का भरपूर आनंद लें। गौरतलब है कि अमरीका में शटडाउन के हालात हैं। यहां पर सरकारी कामकाज ठप पड़ा हुआ है। कामकाज पर असर पड़ने की वजह से ट्रंप लगातार वाइट हाउस आ रहे हैं। उन्होंने अपनी क्रिसमस की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
ट्रंप ने अपने ट्वीट में बताया था अकेला
गौरतलब है कि पिछले दिनों अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट ने लोगों को हैरान कर दिया। इस दौरान ट्रंप ने खुद को बेचारा बताते हुए अमरीका,मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के मसले का जिक्र किया था। ट्रंप के इस प्रस्ताव का अमरीकी संसद में विपक्षी डेमोक्रेट्स जमकर विरोध कर रहे हैं, जिसके बाद वहां शटडाउन की स्थिति पैदा हो गई है। ट्रंप ने ट्वीट किया था कि वह बिल्कुल अकेले हैं और वाइट हाउस में डेमोक्रेट्स पार्टी के लोगों के वापस आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि बॉर्डर सिक्यॉरिटी के लिए जरूरी डील किया जा सके।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BQOjEX
No comments:
Post a Comment