नई दिल्ली। हांगकांग के एयरपोर्ट पर एक भारतीय परिवार के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है। उसने इसकी शिकायत केंद्रीय उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा से ट्वीटर के जरिए की है। शुक्रवार रात दस बजे कुछ यात्रियों ने केंद्रीय मंत्री से मदद की गुहार लगाई। इसमें कहा गया कि जेट एयरवेज का बोर्डिंग पास होने के बावजूद उन्हें विमान में चढ़ने नहीं दिया गया। इन यात्रियों को हांगकांग एयरपोर्ट पर छोड़कर विमान रवाना हो गया। यात्रियों की शिकायत थी कि विमान में सीट से ज्यादा बुकिंग कराई गई। सीट न होने पर उन्हें विमान में बैठने नहीं दिया गया। यात्री रवि डोगरा का कहना था कि इस दौरान एयरलाइंस के अधिकारियों ने उनके साथ बदसलूकी की। इस पर केंद्रीय मंत्री ने जेट एयरवेज के अधिकारियों से मामले की पड़ताल करने को कहा।
@jetairways please follow up. https://t.co/J7oW9HZ5yH
— Jayant Sinha (@jayantsinha) December 8, 2018
एयरवेज को ट्वीट करके मामले की पड़ताल करने को कहा
रवि का कहना था कि बोर्डिंग पास होने के बावजूद उन्हें विमान में क्यों नहीं चढ़ने दिया गया। उसने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि आज उसे एहसास हो रहा है कि विदशों में हम भारतीयों की कोई पूछ नहीं है। खुद उसके देश की एयरलाइन उससे भेदभाव कर रही है। केंद्रीय मंत्री के ट्वीटर पर थोड़ी देर बाद एयरलाइंस की ओर से जवाब आता कि वह अपनी टीम से इस बारे में पूछ रही है। इसके बाद रवि को सीधे दिल्ली की फ्लाइट देने के बजाय पहले मुंबई और उसके बाद दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने को कहा गया। इस पर रवि ने केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट किया। उसने बताया जहां दिल्ली पहुंचने में उसे दो घंटे लगते वहीं अब उसे 18 घंटे लगेंगे। इस दौरान उनके लिए एयरपोर्ट पर आराम की कोई व्यवस्था नहीं है। इस पर कइयों ट्वीटस करके एयरलाइंस पर गुस्सा जाहिर किया है। ट्वीट में रवि से कहा गया कि देश लौटने पर एयरलाइंस पर केस जरूर करना।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QjNJtq
No comments:
Post a Comment