NEWS - Silver Screen

लाहौर। भारत में हलचल मचाने के बाद पाकिस्तान में भी विजय माल्या जैसा एक मामला सामने आया है। पाकिस्तान में भी भारतीय उद्योगपति विजय माल्या जैसा एक मामला सामने आया है। यहां की निजी एयरलाइंस शाहीन एयर इंटरनेशनल के मालिक एहसान खालिद सहबई पर पाकिस्तान का करोड़ों रुपया डकार कर भाग जाने का आरोप है। एहसान खालिद सहबई पर आरोप है कि वह करोड़ों का घोटाला कर पाकिस्तान से फरार हो गया है। बताया जा रहा है इस खबर को सुनकर पाकिस्तान के पीएम गहरे सदमे में हैं। देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की इमरान की कोशिशों के लिए यह घटना एक बड़ा धक्का मानी जा रही है।

रूस और यूक्रेन के बीच कूदा अमरीका, युद्ध की आशंकाओं के बीच भेजा निगरानी विमान

पाकिस्तान में भी विजय माल्या जैसा कांड

पाकिस्तान में शाहीन एयर इंटरनेशनल के चेयरमैन काशिफ महमूद सहबई और सीईओ एहसान खालिद सहबई पर आरोप है कि उन्होंने देश के करोड़ों रुपए लेकर चम्पत हो गए हैं। बता दें कि इन दोनों का नाम देश छोड़कर बाहर न जा पाने वाले लोगों की सूची में भी दर्ज था। इन दोनों के गायब होने के बाद पाकिस्तान की हालात पर मीडिया में खूब मजाक बनाया जा रहा है। इन दोनों ने मिलकर शाहीन एयर इंटरनेशनल के नाम पर बैंकों से करोड़ों रुपया लूटा। उन पर एयर लाइन ऑपरेशन के लाइसेंस का भी 13 करोड़ रुपए बकाया है। पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इनके भागने की खबरों के बाद कहा है कि उसने पहले ही गृह मंत्रालय को इस बारे में बता दिया था। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण का कहना है कि घोटाले की जानकारी सितंबर में ही गृहमंत्रालय को सौंप दी गई थी। बता दें कि शाहीन इंटरनेशनल एयरलाइन्स यानी साई की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने अक्तूबर महीने से बंद हो गई थीं।

पहले फायदे में, फिर कंगाल हुई कंपनी

बताया जा रहा है कि अपनी स्थापना के बाद से कई वर्षों तक साई फायदे में रही। उसके बाद अचानक घाटा होना शुरू हो गया।साई के पास स्थानीय और विदेशी प्रॉपर्टी करीब 18 बिलियन की है। आरोप लगाया जा रहा है कि एयरलाइन्स से मिली आय को इधर उधर की कई चीजों में इन्वेस्ट किया गया और बैंकों से भारी भरकम लोन लिए गए। 2006 से 16 तक एयरलाइन फायदे में भी रही। मैनेजमेंट के गलत निर्णयों की वजह से एयरलाइन लगातार घाटे में चली गई।

हीदर नोर्ट हो सकती हैं संयुक्त राष्ट्र में यूएस एम्बेसेडर, राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रस्तावित किया नाम

बंद हो गई शाहीन इंटरनेशनल एयरलाइन्स

बताया जा रहा है कि अक्टूबर में ही शाहीन इंटरनेशनल एयरलाइन्स बंद हो गई थी। कंपनी के लगभग 3000 कर्मचारियों को बीते कई महीनों से वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से वो वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब कर्मचारियों ने इस मामले में सरकार को घसीटते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उधर पाकिस्तान नागरिक उड्डययन के एक अधिकारी ने डॉन न्यूज को बताया कि 'वसूली को लेकर हम लोगों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उस दौरान इसके मालिक देश में ही थे, लेकिन इस मामले में सरकार और जांच एजेंसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।' पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक इस एयरलाइन्स के पास आठ विमान हैं। फिलहाल उनको सीएए ने अपने पास बंधक रख लिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QCFRm4

No comments: