NEWS - Silver Screen

चीन सरकार वहां पर रह रहे उइगर मुसलमानों पर कड़ी नजर रख रही है। हाल ही में एक फोटोग्राफ से भी पता चली है, जो यहां रह रही हलमुरात इदरीस के पास है। इसमें उसकी 39 साल की बहन के साथ एक उम्रदराज महिला भी खड़ी है। लेकिन इसे वह नहीं जानती कि वह कौन है? फोटोग्राफ में नीचे की तरफ लिखा है- ‘देखिए, मुझे एक चीनी हान मां मिल गई है।’ हान चीन का एक समुदाय है।

श्रीलंका: मंत्री अब नहीं कर पाएंगे राजकोष के पैसे का इस्तेमाल, लगाई रोक

इदरीस को शक है कि फोटोग्राफ में दिख रही महिला एक जासूस है, जिसे चीन सरकार ने भेजा है। यह उसके परिवार में घुसकर जानकारियां हासिल करती है। एक रिपोर्ट के अनुसार- उसके जैसे कई और लोग चीनी सरकार ने इस समदुाय में भेजे हैं।

इस बात की पुष्टि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के आधिकारिक समाचारपत्र में भी की गई है। इसमें कहा गया है कि सितंबर के अंत तक 11 लाख सरकारी कर्मचारियों को अल्पसंख्यकों के शयनकक्षों, खाना खाने की जगहों और मुस्लिम पूजास्थलों में भेजा गया है। यहां तक कि शादी, शवयात्रा और अन्य निजी समझे जाने वाले अवसरों तक में उनका प्रवेश करा दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार- यह सब चीन के सुदरवर्ती पश्चिमी क्षेत्र शिनजियांग में हो रहा है। यह मुस्लिम बहुल इलाका है और यहां रहने वाले लोग तुर्की भाषी उइगूर समुदाय से संबंध रखते हैं। पहले भी ऐसी खबरें आती रही हैं कि चीन सरकार इस समुदाय के साथ भेदभाव करती है।

पाकिस्तान की अब भारत के इस हिस्से पर है नजर, बनाना चाहता है पांचवां प्रांत

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के शासनकाल में उइगर मुसलानों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। यहां तक कि सड़कों के नाकों पर ऐसे लोगों को तैनात किया गया है, जिनके पास चेहरे की पहचान करने में सक्षम सीसीटीवी उपकरण हैं। उइगर समुदाय के लोगों का आरोप है कि उन्हें अपने घरों के अंदर भी सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की तेज नजरों के सामने रहना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Paa3QM

No comments: