इस्लामाबादः पाकिस्तान ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास करने के लिए न्यौता भेजा है। इसके अलावा पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू को भी शिलान्यास में शामिल होने के लिए न्यौता मिला है। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। यह गुरु नानक की 550वीं जयंती के अवसर पर होने वाले समारोहों का हिस्सा होगा। गुरुद्वारा करतारपुर साहिब भारत-पाकिस्तान सीमा से 3 किलोमीटर की दूरी पर है। यहीं पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपना अंतिम वक्त गुजारा था।
पाक ने करतारपुर कॉरिडोर पर भारत के निर्णय का स्वागत किया
इससे पहले पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने करतारपुर कॉरिडोर पर भारत के निर्णय का स्वागत किया था। चौधरी ने कहा कि नई दिल्ली की यह पहल इस मामले में इस्लामाबाद के प्रस्ताव का अनुमोदन है। चौधरी ने ट्वीट कर कहा, "यह सही दिशा में उठाया गया कदम है और हम उम्मीद करते हैं कि इस तरह का कदम सीमा के दोनों तरफ तर्क और शांति की आवाज को बुलंद करेगा।" इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उम्मीद जतायी है कि करतारपुर गलियारा भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच एक सेतु का काम करेगा। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने भी करतारपुर कॉरिडोर खोलने की पहल का स्वागत किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PQQFx7
No comments:
Post a Comment