कोलंबो। श्रीलंकाई पुलिस ने सोमवार को अपदस्थ तेल मंत्री अर्जुन रणतुंगा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बीते रविवार एक शूटिंग से संबंधित मामले में हिरासत में लिया गया है, जिसमें एक की मौत होने की खबर आई थी। बता दें कि इस गोलीबारी में दो अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की भी जानकारी मिली थी।
जल्द ही अदालत के सामने पेश किए जाएंगे
पुलिस के प्रवक्ता रुवान गुनासेखरा ने इस संबंध में मीडिया को एक बयान जारी करते हुए कहा,'कोलंबो क्राइम ब्रांच ने रणातुंगा को गोलीबारी घटना के संबंध में गिरफ्तार किया है। उन्हें जल्द ही अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।'
शनिवार को संसद को भंग करने की हुई थी घोषणा
बता दें कि राष्ट्रपति सिरीसेना ने तीन दिन पहले विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। उन्होंने शनिवार को संसद को भंग करने की भी घोषणा की थी। तब से ही वहां सियासी घमासान जारी है। नए प्रधानमंत्री के समर्थक ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने पिछली कैबिनेट के कई मंत्रियों को उनके मंत्रालय जाने से रोक रहे थे।
गार्ड ने की थी फायरिंग
पुलिस ने बताया कि रविवार को जब पूर्व क्रिकेट कप्तान रणतुंगा ने जबरन अपने कार्यालय में दाखिल होने की कोशिश की तो उस वक्त हुए झड़प में उनके सिक्योरिटी गार्ड ने गोली चला दी। इस घटना में एक की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए।
संसद के स्पीकर का बर्खास्त पीएम रानिल विक्रमसिंघे को समर्थन
बता दें कि इस सियासी घमासान के बीच रविवार को उस समय राजनीतिक संकट और गहरा गया जब संसद के स्पीकर ने राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए गए प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की बजाय बर्खास्त पीएम रानिल विक्रमसिंघे को मौजूदा प्रधानमंत्री करार दिया। तीन दिन पहले पद से हटाए गए रानिल विक्रमसिंघे को स्पीकर ने प्रधानमंत्री घोषित कर स्पीकर ने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना को बड़ा झटका दिया है।
Sri Lankan petroleum minister Arjuna Ranatunga (file pic) arrested after his guards opened fire on protestors yesterday: AFP pic.twitter.com/Zi5eA5K8G6
— ANI (@ANI) October 29, 2018
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EMC4h5

No comments:
Post a Comment