NEWS - Silver Screen

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार रात एक यात्री वाहन के खाई में गिरने से हादसा हुआ। इस घटना में 17 लोग मारे गए, जबकि एक महिला घायल हो गई। मीडिया रिपोर्ट में दुर्घटना की जानकारी मिली है। हादसे के वक्त वैन रावलपिंडी की ओर जा रही थी।

दुर्घटना के समय बस में सवार थे 18 यात्री

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब दुर्घटना उस समय वाहन में 18 यात्री सवार थे। रिपोर्ट में कहा गया कि वाहन में देश के उत्तर गिलगिट-बालिस्तान क्षेत्र के यात्री सवार थे। बस रावलपिंडी जा रही थी, तभी खैबर पख्तूनख्वा के कोहिस्तान जिले में हादसे का शिकार हो गई।

बस मोड़ते वक्त नियंत्रण खो बैठा चालक, खाई में जा गिरी

हादसे के चश्मदीद रहे स्थानीय निवासियों ने बताया कि काराकोरम राजमार्ग पर बस मोड़ते वक्त चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते वाहन खाई में गिर गया। उनका कहना है कि बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बचाव टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्हें शवों को बरामद करने में कई घंटे लग गए।

हादसे के बाद सिर्फ एक महिला के जीवित होने की जानकारी

इस घटना में एक हैरान कर देने वाला वाकया भी सामने आई। दरअसल बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में एक महिला चमत्कारिक ढंग से बच गई। हालांकि फिलहाल उसकी स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम

गौरतलब है कि पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम है। वहां ड्राइवर यातायात नियमों की आए दिन धज्जियां उड़ाते रहते हैं। कुछ समय पहले ही पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिलाओं और स्कूली छात्राओं समेत कम से कम 15 लोगों की जान गई थी। वहीं बीते रविवार को भी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो यात्री बसों के बीच टक्कर होने से भीषण हादसे की जानकारी मिली थी। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना डेरा गाजी खान जिले में मुल्तान रोड पर हुई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qezYwu

No comments: