मॉस्कोः सीरिया के ऊपर उड़ान भर रहा रूस का एक सैन्य विमान लापता हो गया है। इस विमान में 14 सैनिक सवार थे। रूस के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। मंत्रालय के मुताबिक, "भूमध्य सागर के ऊपर इलूयशिन आईएल-20 विमान का रडार से संपर्क सोमवार रात करीब 11 बजे टूट गया।" यह घटना सीरियाई तट से लगभग 35 किलोमटीर दूर उस समय हुई, जब विमान लताकिया के पास मेमिम सैन्य अड्डे की ओर लौट रहा था। रूसी मीडिया के मुताबिक, लताकिया में सीरियाई ठिकानों पर इजरायल के चार एफ-16 लड़ाकू विमानों के हमले के दौरान विमान रडार से गायब हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, "इसी समय रूस की वायु नियंत्रण रडार प्रणाली ने पता लगाया कि फ्रेंच फ्रिजेट ऑवेरेन से रॉकेट लॉन्च की गई है।" फिलहाल रूस के सैनिको ने इस विमान की खोज के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।"
रूस का फ्रांस पर शक
इस घटना के पीछे फ्रांस का हाथ होने का शक जताया जा रहा है। इसके पीछे रूस का तर्क है कि वायु नियंत्रण रडार प्रणाली ने पता लगाया कि फ्रेंच फ्रिजेट ऑवेरेन से रॉकेट लॉन्च की गई थी जिसके बाद ही विमान अपने रडार से गायब हुआ। उधर, फ्रांस ने रूसी विमान को गायब होने के पीछे अपना हाथ होने से इनकार किया है। फ्रांस सेना के प्रवक्ता कर्नल पैट्रिक स्टीगर ने मंगलवार को कहा कि फ्रांस ने रूसी विमान को गायब नहीं किया है। उधर, अमरीका ने कहा है कि रूस के विमान गायब होने के मामले में उसका कोई लेना-देना नहीं है। क्योंकि उसकी तरफ से कोई मिसाइल नहीं दागी गई थी। अमरीका ने आशंका जताई गई है कि इजरायली हमले से बचने के लिए दूसरी तरफ जा रहा ये विमान हादसे का शिकार भी हो सकता है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि कहीं सीरिया ने अनजाने में रूसी विमान को अपना निशाना तो नहीं बना लिया। फिलहाल सीरिया की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QDrZF8
No comments:
Post a Comment