NEWS - Silver Screen

बीजिंग। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में शाम 5 बजे के करीब अंतिम सांस ली। 93 साल की उम्र में अटल जी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जहां एक तरफ उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है तो वहीं चीन के मीडिया ने उनके निधन के बाद एक बड़ी गलती कर दी है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर चीन की खूब खिंचाई हो रही है।

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ने कर दी बड़ी गलती

दरअसल, अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की जानकारी देते हुए चीन सरकारी एजेंसी शिन्हुआ ने बड़ी गलती कर दी। शिन्हुआ ने ट्रवीट करते हुए लिखा, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन, लेकिन अपने ट्वीट के साथ एजेंसी ने अटल बिहारी वाजपेयी की जगह देश के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीज की तस्वीर लगा दी। शिन्हुआ की इस हरकते के बाद अब सोशल मीडिया पर उसे खूब ट्रॉल किया जा रहा है। हालांकि एजेंसी ने अपनी इस गलती को सुधार लिया और बाद में अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो के साथ नया ट्वीट किया।

दिल्ली के स्मृति स्थल पर होगा अटल जी का अंतिम संस्कार

कई लोगों ने शिन्हुआ को जवाब देने के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह जैकी जैन की फोटो लगाकर पोस्ट कर दी। हालांकि थोड़ी देर बाद जब एजेंसी को अहसास हुआ तो उसने ट्वीट डिलीट कर दिया। आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आज 93 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली है। अटल जी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली के स्मृति स्थल पर किया जाएगा।

अटल के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है। देश में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2nKw1i2

No comments: