इस्लामाबाद। 14 अगस्त को पाकिस्तान में आजादी का जश्न मनाया गया। फिल्मी सितारों से लेकर आम नागरिकों ने पाकिस्तान की आजादी का जश्न खूब धूमधाम से मनाया। खबर ये भी है कि इस जश्न में 3 लोगों की मौत भी हो गई है। इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी आजादी का जश्न मनाया। नवाज शरीफ ने जेल के अंदर केक काटकर आजादी का जश्न मनाया।
पाकिस्तान: भ्रष्टाचार के मामले में अदालत के सामने पेश हुए नवाज शरीफ
नवाज शरीफ ने बेटी के साथ काटा केक
नवाज शरीफ के साथ-साथ उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद ने हाई सिक्योरिटी के बीच में आदियाला जेल में केक काटकर जश्न मनाया। आपको बता दें कि नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम (44), और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर (54) के साथ आदियाला जेल में क्रमश: दस साल साल, सात साल और एक साल की सजा काट रहे हैं। इन लोगों को एक जवाबदेही अदालत ने लंदन में चार लग्जरी फ्लैटों के स्वामित्व को लेकर छह जुलाई को दोषी करार दिया था।
नवाज शरीफ की बढ़ी मुश्किलें, पीएमएल-एन से 'एन' को हटाने के लिए कोर्ट में याचिका
10 पाउंड के तीन केक मंगाए गए जेल में
पाकिस्तानी अखबार की खबर के मुताबिक, ‘‘10-10 पाउंड वजन के तीन केक जेल में लाये गये और पूर्व प्रधानमंत्री ने इसका भुगतान किया।’’ अधिकारी ने बताया कि कुछ कैदियों के आग्रह पर शरीफ ने केक काटा और एक संक्षिप्त भाषण दिया।
पाकिस्तान: नवाज शरीफ अस्पताल में, वार्ड को उप-जेल घोषित किया गया
पाकिस्तान ने मनाया 72वां स्वतंत्रता दिवस
आपको बता दें कि पाकिस्तान में भी कल 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पीएमएल-एन के नेताओं ने देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की। खबर में शरीफ को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है ‘‘हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान के लिए अनमोल बलिदान दिया है और अगर जरूरत पड़ी तो हम भी ऐसे बलिदान देने में पीछे नहीं हटेंगे।’’
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MrMntG
No comments:
Post a Comment