NEWS - Silver Screen

लाहौर। आतंकवाद का सबसे बड़ा दोस्त पाकिस्तान हमेशा जुर्म और नफरत से जुड़े कामों को लेकर ही सुर्खियों में रहता है, लेकिन इनदिनों यहां के एक नन्हे प्रोफेसर ने दुनियाभर की नजरें अपनी खींच ली हैं। जी हां पाकिस्तान का एक नन्हा प्रोफेसर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है। खास तौर पर सोशल मीडिया पर तो इसके दीवानों की कोई कमी नहीं है। चलिए अब आपको इसके बारे में बता दी देते हैं। दरअसल पाकिस्तान के 11 साल के हम्माद को सुनने बड़ी संख्या में लोग उनके पास पहुंच रहे हैं। जो वहां नहीं जा सकते वे सोशल मीडिया के जरिये हम्माद से जुड़ रहे हैं।

पाकिस्तान में चुनाव लड़ेगी शाहरुख खान की बहन, 25 जुलाई को होना है मतदान

पाकिस्तानियों के लिए बना मिसाल
हम्माद उन पाकिस्तानियों के लिए एक मिसाल बन चुका है जो अपना नाम नफरत की बजाय किसी अच्छे काम से जोड़ना चाहते हैं। हम्माद महज 11 की उम्र में एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर तो हैं ही साथ ही वे अपनी उम्र से कई बड़े लोगों को अंग्रेजी बोलना सिखाते हैं। यही वजह है कि हम्माद के चाहने वालों में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हैं।

अमरीका ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, कहा- जल्द करे आतंकियों पर कार्रवाई

लोगों आत्मविश्वास बढ़ाते हैं हम्माद
दरअसल हम्माद के लेक्चर यूट्यूब पर काफी चर्चित हैं। हम्माद सफी के यूट्यूब चैनल पर हजारों सब्सक्राइबर भी हैं, जिनमें बराक ओबामा जैसे दिग्गज राजनेताओं के साथ-साथ कई और पॉलिटिशन भी शामिल हैं। हम्माद के सोशल मीडिया पर लाखों फैन और फ्रैंड्स हैं, जो न केवल उनकी तारीफ करते हैं बल्कि जरूरत पड़ने उनसे कई तरह के सवालों के जवाब जानने को लेकर उत्साहित भी रहते हैं। हम्माद अपने लेक्चर के जरिये लोगों में आत्मविश्वास पैदा करने के टिप्स भी देते हैं। हम्माद को सुनने हर एज ग्रुप के लोग शामिल होते हैं। हम्माद के वीडियो को देखकर आप भी उनके मुरीद हो जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2M9QV4T

No comments: