News and Entertainment - Silver Screen
केरल के कोझिकोड में गुरुवार को निपाह वायरस से संक्रमित होकर एक शख्स की जान चली गई। राज्य में इस वायरस से प्रभावित होकर अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इस जानलेवा वायरस से संक्रमित 5 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, जबकि 25 प्रभावित सघन निगरानी में रखे गए हैं। प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए इलाके में ट्यूशन, ट्रनिंग और पब्लिक मीटिंग पर रोक लगा दी है। जानवरों से फैलने वाला यह वायरस कोझिकोड में चमगादड़ के जरिये फैला है। फ्रूट बैट कहा जाने वाला चमगादड़ मुख्यत: फल या फल के रस का सेवन करता है। राज्य में पहली मौत 19 मई को हुई थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LsJ81U

No comments: